‘नेशनल सिनेमा-डे’ पर इंदौर के मल्टीप्लेक्स में 75 रुपए में फिल्म

  • 16 सितंबर को मिलेगा दर्शकों को तोहफा

इन्दौर। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा-डे पर देश के हर मल्टीप्लेक्स में एक दिन के लिए 75 रुपए में फिल्म दिखाने की घोषणा की है। इंदौर के मल्टीप्लेक्स भी इस दिन इंदौर के लोगों को ये सुविधा देंगे।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसकी घोषणा कल ही की है। कोरोना के बाद खुले सिनेमाघर और दर्शकों को फिल्म थिएटर की ओर आकर्षित करने के लिए एसोसिएशन ने ये निर्णय लिया है। देशभर की 4 हजार से ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स में एक दिन के लिए ये ऑफर दर्शकों को दिया जाएगा।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ये ऑफर अनाउंस करते हुए कहा कि इसके जरिए वो फिल्में देखने थिएटर में जाने वाले लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं। इंदौर में मल्टीप्लेक्स में ये ऑफर एक दिन के लिए लागू होगा। 16 सितंबर को थिएटर्स में उस दिन फिल्म 75 रुपए में देखी जा सकेगी। सिने स्क्वेयर सिनेमा के डायरेक्टर गिरीश सचदेव ने बताया कि एसोसिएशन की घोषणा की जानकारी मिली है। इंदौर में भी एसोसिएशन की घोषणा के मुताबिक मल्टीप्लेक्स में दर्शकों को एक दिन के लिए ये ऑफर दिया जाएगा।

‘ब्रह्मास्त्र’ देखी जा सकेगी
इंदौर के दर्शकों को इस दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘स्पाइडरमैन-नो वे होम’ देखने को मिलेंगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हो रही है और इसके प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर एवं निर्देशक अयान मुखर्जी इंदौर भी आ रहे हैं। पिछले दिनों जिस तरह से कई बड़े बैनर की फिल्में एवरेज कमाई कर पाई हैं, उसके बाद लोगों को फिर से सिनेमाघरों की ओर लाने के लिए भी ये कारगर उपाय हो सकता है। साउथ की बड़ी फिल्मों के बाद बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में ‘भूलभुलैया-2’ ही मजबूत रही है। उसके बाद की बड़ी फिल्में बेहद एवरेज कलेक्शन पर सिमट गईं। उल्लेखनीय है कि ‘नेशनल सिनेमा-डे’ को यूएसए और ब्रिटेन में भी सेलिब्रेट किया जा रहा है।

Leave a Comment