वित्त मंत्री ने टू-व्हीलर के सस्ते होने के दिए संकेत, जानिए कैसे होगा यह मुमकिन

नई दिल्ली। आज के समय में टू-व्हीलर हर आम आदमी की ज़रुरत है पर इस पर GST लग्जरी गाड़ियों के हिसाब से वसूला जाता है। पिछले साल देश के सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने सरकार से चरणबद्ध तरीके से GST घटाने की अपील की थी। लगातार इंडस्ट्री की कोशिशों के बाद अब सरकार ने इस पर फैसला लेने का सोचा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडस्ट्री के एक सुझाव के बाद अपने बयान में कहा है कि टू-व्हीलर पर GST की सबसे ऊंची दर ठीक नहीं है। ये वास्तव में एक अच्छा सुझाव है, इसे GST काउंसिल की बैठक में उठाया जाएगा, क्योंकि टू-व्हीलर न तो लक्ज़री आइटम है और न ही सिन गुड्स। अभी टू-व्हीलर पर 28% GST लगता है। इसलिए टू-व्हीलर की GST दरों में बदलाव पर विचार किया जाएगा। GST काउंसिल की बैठक 19 सितंबर को होने वाली है। उम्मीद है कि इसी बैठक में टू-व्हीलर पर GST घटाने का फैसला हो सकता है। फिलहाल लॉकडाउन और कोरोना की वजह से टू-व्हीलर्स की बिक्री ठप पड़ी है।

Leave a Comment