फिनलैंड की स्वच्छ ऊर्जा कंपनी फोर्टम से विप्रो ने किया करार

बेंगलुरु। देश में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो लिमिटेड को फिनलैंड की स्वच्छ ऊर्जा कंपनी फोर्टम से ऐप्लिकेशन प्रबंधन (एएमएस) तथा सेवा एकीकरण एवं प्रबंधन (एसआईएम) का पांच साल का अनुबंध मिला है।

विप्रो ने कहा कि पांच साल के अनुबंध के तहत वह 18 देशों में 11,500 प्रयोगकर्ताओं के लिए फोर्टम के ऐप्लिकेशन पोर्टफोलियो का प्रबंधन करेगी। साथ ही महत्वपूर्ण ऐप के लिए चौबीसों घंटे समर्थन उपलब्ध कराएगी।

विप्रो ने कहा कि वह अपने कृत्रिम मेधा (एआई) तथा ऑटोमेशन मंच ‘विप्रो होल्म्स’ के जरिए प्रोसेस ऑटोमेशन से अंतिम प्रयोगकर्ताओं के लिए अनुभव को बेहतर बनाएगी। हालांकि विप्रो ने इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि फिनलैंड मुख्यालय वाली फोर्टम दुनिया की प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा कंपनियों में से है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment