सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले पर एफआईआर

भोपाल। भोपाल की सासंद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके मोबाइल पर दो नंबरों से आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले लोगों पर टीटी नगर पुलिस ने देर रात में एफ आईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस सायबर सेल की मद्द से दोनों मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने में लग गई है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक बी-29, 74 बंगला में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सासंद हैं। कल शाम करीब सात उनके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक वीडियो भेजे गए थे।

जब उन्होंने उस पर नंबर पर फ ोन लगाया तो वह धमकाने लगा। इस मामले को लेकर महिला सासंद ने देर रात थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी तक पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है रात में ही एफ आईआर हुई है, इसलिए आज दोपहर तक आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment