महालक्ष्मी नगर में अपार्टमेंट के तीसरे माले पर लगी आग, धुआं फैलने से रहवासियों में हडक़ंप

  • तीन अन्य जगह भी आग लगने की घटनाएं

इंदौर (Indore)। महालक्ष्मी नगर मंदिर (Mahalaxmi Nagar Temple) के पास स्थित रघुकुल अपार्टमेंट (Raghukul Apartment) के तीसरे माले पर आज सुबह आग लग गई, जिसके कारण चारों ओर धुआं फैल गया और रहवासियों में हडक़ंप मच गया। शहर में तीन अन्य स्थानों पर भी आग लगने की घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब महालक्ष्मी नगर के सेक्टर ए के रघुकुल अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर बने टेनिस कोर्ट में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी। रहवासियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। चारों ओर धुआं फैल गया था। आग के कारण वहां लगा एसी भी जल गया।

धुआं चारों ओर फैलने से लोगों को घुटन महसूस हो रही थी और वह सभी नीचे उतर आए थे। इस अपार्टमेंट में 15 फ्लैट हैं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। उधर, मांगलिया स्थित सात्विक विहार कॉलोनी में डॉक्टर माया कल्याणी के मकान में भी कल रात आग लगने की घटना हुई, जिसके कारण गृहस्थी का सामान जल गया। रात को किबे कंपाउंड में सालवी इंजीनियरिंग वक्र्स नामक एक दुकान में आग लगने की घटना हुई। हालांकि दुकान के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाई। सुबह-सुबह स्कीम 78 में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना हुई।

Leave a Comment