खजराना गणेश मंदिर के सामने पांच दुकानों में आग

कबाड़े की दुकान और गैरेज भी आया चपेट में, दो कारें भी खाक

इन्दौर। खजराना (Khajrana) गणेश मंदिर (Ganesh temple) के सामने (market) में कल देर रात एक पान (Betel) की दुकान (shops)  में आग लग गई, जिसने चार अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग की बड़ी घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। एक ओर जहां कबाड़े की दुकान जली है, वहीं एक गैरेज भी जल गया। यहां दो महंगी कारें भी चपेट में आ गईं। तीन अन्य स्थानों पर भी आग लगने की घटना हुई।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात सवा दो बजे खजराना गणेश मंदिर के सामने रवि पिता कांताप्रसाद की पान की दुकान में आग लग गई, जिसे पास में ही चाय-पान की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में ही इमरान पिता यूसुफ पटेल के गैरेज को भी आगोश में ले लिया। इस घटना में गैरेज में खड़ी क्वालिस कार और स्विफ्ट डिजायर कार भी जल गईं। आग बुझाने के लिए दुकानदारों और अन्य लोगों ने भी काफी प्रयास किए। फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक पास में ही कबाड़े की दुकान तथा पूजा-पाठ के सामान की दुकान भी चपेट में आ गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा चंद्रभागा पुल के पास कचरे के ढेर में आग लग गई। वहीं महालक्ष्मीनगर में लंबे समय से बंद पड़े एक पुराने मकान में आग लगी तो पोलोग्राउंड विद्युत मंडल की ग्रिड के पास घास में आग लग गई थी, जिससे एक बड़ा हिस्सा जल गया।

Leave a Comment