पहले लॉरेंस फिर गोल्‍डी बराड़….सलमान को दूसरी बार मिली घमकी, पहले से चाक-चौबंद हुई सुरक्षा

नई दिल्ली (New Delhi) । पहले पंजाब (Punjab) की जेल में बंद लॉरेंस बिश्ननोई (Lawrence Bishnoi) और फिर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ (goldie brar) के कथित सहयोगी रोहित गर्ग की ओर से धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा पहले से भी चाक-चौबंद कर दी गई है और उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से कुछ दिनों तक ग्राउंड एक्टविटीज से दूर रहने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि पिछले सप्ताह लगातार दो धमकियों से सलमान के परिवार में सभी लोग हिल गए हैं और इन धमकियों को गंभीरता से ले रहे हैं। मुंबई पुलिस भी सलमान की सिक्योरिटी में कोई चूक न हो इसके लिए उचित व्यवस्था में लगी हुई है। लेकिन, धमकी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि की कहीं यह सलमान को आर्थिक रूप से बड़ी चोट पहुंचाने की साजिश तो नहीं है।

इसकी वजह हम आपको बताते हैं। दरअसल, 21 अप्रैल को सलामन की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ रिलीज हो रही है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ सुपरहिट होने के बाद सबकी निगाहें सलमान की फिल्म पर है। ताजातरीन दो धमकियों के बाद जाहिर है सलमान खुलकर उस तरह से प्रमोशन एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जैसा आमतौर पर स्टार फिल्म रिलीज से पहले करते हैं और इसका असर फिल्म के कमर्शियल सक्सेस पर पड़ सकता है।

फिल्म की प्रमोशन एक्टिविटीज (Promotion Activities) करीब एक महीने पहले से शुरू हो जाती हैं। अब सलमान ज्यादा सिक्योरिटी और पुलिस के घेरे में प्रमोशन के लिए निकलेंगे तो फैन्स को निराशा होगी। फिलहाल सलमान कहां है, ये भी किसी को नहीं बताया जा रहा है। सूत्र सिर्फ यह बता पा रहे हैं कि वह मुंबई में नहीं हैं। पुलिस ने फिलहाल उन्हें अपना शेड्यूल बदलने और लोकेशन की जानकारी सोशल मीडिया आदि पर न देने को कहा है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही लॉरेंस बिश्ननोई ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान ने बीकानेर के पास हमारे समाज के मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगी तो मैं उसे मार दूंगा। उसने कहा था कि सलमान को अहंकार बहुत ज्यादा है और मैं उसका अहंकार तोड़कर रहूंगा। बिश्नोई ने साफ-साफ कहा था कि सलमान को अपनी जिंदगी प्यारी है तो माफी मांगनी पड़ेगी और कोई रास्ता नहीं है।

इसके बाद शनिवार को खुद को कनाडा में छिपे भगोड़े अपराधी गोल्डी बराड़ का सहयोगी बताते हुए रोहित गर्ग नामक शख्स ने मेल पर धमकी दी। इस मेल में लिखा गया है कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखा होगा, अगर इस मामले को बंद कराना है तो तुरंत गोल्डी बराड़ से बात कर लो। ईमेल में आगे कहा गया है, अभी वक्त रहते बता दिया, अगली बार जोर का झटका लगेगा। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आया था। लॉरेंस ने इंटरव्यू में कबूल किया था कि मूसेवाला को गोल्डी ने मरवाया और वह भी इस साजिश में शामिल था।

Leave a Comment