‘पहले छिंदवाड़ा के बाहर हिन्दू बनकर दिखाएं’, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कमलनाथ को खुली चुनौती

डेस्क: इंडिया गठबंधन द्वारा चुनिंदा पत्रकारों को बॉयकॉट किए जाने का मसला लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल द्वारा इस मुद्दे को फिर हवा दिए जाने पर भाजपा ने निशाना साधा है.केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस मसले पर कांग्रेस नेता वेणुगोपाल को आड़े हाथों लिया है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वेणुगोपाल की आत्मा में आपातकाल की आत्मा बैठ गई है. कांग्रेस आज भी भ्रम के माहौल में जी रही है. आज आजादी के 75 साल हो गए हैं और अब आपातकाल जैसी स्थिति सोच कर भी लागू नहीं हो सकती. इस तरीके से किसी गठबंधन द्वारा पत्रकारों को बैन करना और अभिव्यक्ति पर रोक लगाना इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

केंद्रीय मंत्री पटेल ने इंडिया गठबंधन द्वारा मध्यप्रदेश में प्रस्तावित अक्टूबर के पहले सप्ताह में बड़ी रैली पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रदेश की जनता ये देखना चाहती है कि आखिर गठबंधन किस तरीके से मध्य प्रदेश में रैली करता है? वहीं कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाले जाने पर भी केंद्रीय मंत्री पटेल ने हमला बोला. उनका कहना था कि कांग्रेस हमेशा से नकल करती आई है और इस बार भी वह कुछ ऐसा ही कर रही है. भाजपा तो सत्ता में रहते हुए भी 5 साल पूरे होने के पहले आम जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लेती है.लेकिन, नकल करने में कांग्रेस कभी पीछे नहीं हटती.

वहीं,परिवर्तन यात्रा में हिंदुत्व की झलक दिखाए जाने के मुद्दे पर भी कमलनाथ समेत प्रदेश कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री पटेल जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि कमलनाथ पहले छिंदवाड़ा के बाहर हिंदू होकर दिखाएं,फिर वह इसकी बात करें.

संसद सत्र को लेकर विपक्ष द्वारा दिखाई जा रही असहजता पर उन्होंने हैरानी जताई. उनका कहना था कि बीते 3 दशकों से वे संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विपक्ष हमेशा से ही संसद सत्र आयोजित करने की मांग करता आया है. यह पहली बार होगा जब विपक्ष संसद सत्र के विशेष आयोजन पर कतरा रहा है.

Leave a Comment