ग्वालियर में बोलेरो से पांच लोगों की कुचलकर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र (Bijauli police station area) में अंधाधुंध गति से बोलेरो दौड़ा रहे चालक ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया। बोलेरो की टक्कर (Bolero collision) लगने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुरैना से लगुन फलदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम सिरौली आए थे। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, पचास लाख रुपए व आरोपी को पकडऩे की मांग कर रहे थे। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अन्य अधिकारी मौके पहुंचे और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

गुरुवार दोपहर बारह बजे के करीब विक्रांत महाविद्यालय हसनपुरा के पास आधा दर्जन से ज्यादा लोग घर मुरैना डोंगरपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी बिजौली की तरफ से बोलेरो क्रमांक एमपी 07 सीएच 4974 का चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए लाया और उसने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। बोलेरो की टक्कर इतनी तेज थी किसी को भी संभलने का मौका भी नहीं मिला और उनकी गाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मां राजाबेटी व दो मासूम बेटियों के शव सड़क किनारे में बिखरे पड़े हुए थे। तो वहीं दो लोगों के शव हवा में उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए थे। आरोपी चालक लोगों को कुचलने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। सड़क दुर्घटना से गुस्साए मृतकों के रिश्तेदार व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया।

ह्दयविदारक सड़क दुर्घटना का पता चलने पर जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और एसएसपी अमित सांघी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। चक्काजाम कर रहे लोगों को अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और दो लाख रुपए सड़क दुर्घटना मुआवजा देने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी चालक को घटना के कुछ देर बाद ही दबोच लिया और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की। बिजौली थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

मृतकों के नाम: राजाबेटी पत्नी राजाराम जाटव उम्र 50 वर्ष निवासी उत्तमपुरा मुरैना, पप्पू पुत्र दौजीराम जाटव उम्र 60 वर्ष, राजाबेटी पत्नी महेन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष, पूनम 7 वर्ष व रेशमा 6 वर्ष पुत्रीगण महेन्द्र सिंह निवासीगण किरार डोंगरपुर मुरैना हैं।

 

Leave a Comment