सात समंदर पार देशों में एक्सपोर्ट कर 13 हजार करोड़ रुपए से विदेशी मुद्रा का भंडार भरा

  • 9 महीने में 59 एसईझेड उद्योग और 26 आईटी कम्पनियों ने

इंदौर। सरकार के विदेशी मुद्रा का खजाना भरने में इंदौर और पीथमपुर के स्पेशल इकोनॉमिकल झोन वाले उद्योग और आईटी कम्पनियों ने अहम भूमिका निभाई है। साल 2023 में 1 अप्रैल से 31 दिसम्बर तक अपने प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर सात समंदर पार वाले देशों को निर्यात कर 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी मुद्रा कमाई है।

टीसीएस, इंफोसिस, इम्पिटस इंफोटेक, एस टेक्नोलॉजिस सहित क्रिस्टल आईटी पार्क की 22 आईटी कम्पनियों को मिलाकर 26 आईटी कम्पनी और पीथमपुर के स्पेशल इकोनॉमिकल झोन में 59 मल्टी प्रोडक्ट उद्योगों ने एक्सपोर्ट के माध्यम से विदेशी मुद्रा के खजाने में संयुक्त रूप से 13094.53 करोड़ रुपए की राशि जमा की है। इसमे क्रिस्टल आईटी पार्क वाली आई टी कम्पनियों सहित 4 मल्टी नेशनल आईटी कम्पनियों ने 2645.69 करोड़ की विदेशी कमाई शामिल है।

59 उद्योगों ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा
एसईजेड यानि स्पेशल इकोनॉमिकल झोन में मल्टी प्रोडक्ट बनाने वाले 59 उद्योगों ने 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 दिसम्बर 2023 तक यानि 9 महीनों में अपनी कम्पनी में बनाए गए प्रोडक्टस को विदेशों में एक्सपोर्ट मतलब निर्यात कर भारत सरकार के विदेशी मुद्रा के खजाने में 10 हजार 448 करोड़ 84 लाख की राशि जमा की थी।

पिछली बार से 11 प्रतिशत ज्यादा
साल 2023 के पहले यानि 2022 में 1 अप्रैल से 31 दिसम्बर 2022 तक एसईझेड के 59 उद्योगों ने निर्यात करके विदेशी मुद्रा भंडार में 9412 हजार करोड़ 94 लाख रुपए की राशि जमा की थी। यानि 2022 में 9 माह में किए गए निर्यात की अपेक्षा साल 2023 के 9 माह में 1035.9 करोड़ रुपए का ज्यादा निर्यात किया। 2022 की अपेक्षा साल 2023 में 11 प्रतिशत ज्यादा विदेशी मुद्रा अर्जित की।

आईटी कम्पनियों की 2023 में ज्यादा कमाई
एसईझेड की आईटी कम्पनियों ने एक्सपोर्ट बिजनेस के माध्यम से साल 2023 में साल 2022 की अपेक्षा 28.65 प्रतिशत ज्यादा विदेशी मुद्रा की कमाई की। एसईझेड में 26 आईटी कम्पनी स्पेशल इकोनॉमिकल झोन मतलब एसईझेड कमिश्नर कार्यालय के अनुसार पीथमपुर एसईझेड में जहां मल्टी प्रोडक्ट वाले 59 उद्योग हैं, वहीं एसईझेड इंदौर में 26 आईटी कम्पनी हैं, जिनमें 4 मल्टीनेशनल टीसीएस, इंफोसिस, इम्पिटस इंफोटेक, यस टेक्नोलॉजिस सहित क्रिस्टल आईटी पार्क एसईझेड के अलावा लगभग 22 आईटी कम्पनियां शामिलहैं।

साल 2022 में
एसईझेड आईटी कम्पनियों ने जहां 2056.51 करोड़़ रुपए का एक्सपोर्ट किया था, वहीं 2023 साल में 2645.69 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया। मतलब साल 2022 की अपेक्षा 2023 में आईटी कम्पनिया 589.18 करोड़ रुपए ज्यादा विदेशी मुद्रा कमाने में कामयाब रहीं। इन्दौर आईटी कंपनियों का हब चुका है। मप्र में सबसे ज्यादा आईटी कंपनियां इन्दौर में ही काम कर रही हैं। स्पेशल इकोनामिकल झोन लगभग 26 कम्पनियां हैं। इसी में चार मल्टी नेशनल कंपनियां शामिल है।

Leave a Comment