75 प्रतिनिधियों के साथ विदेशी मेहमान जुटेंगे शहर में

इंदौर करेगा एक और नेशनल समारोह की मेजबानी

इंदौर। इंदौर का सिरपुर तालाब विश्व वेटलैंड्स दिवस पर विदेशी मेहमानों के साथ 75 रामसर साइट के प्रतिनिधियों की अगवानी करेगा। एक और नेशनल समारोह की मेजबानी करते हुए इंदौर विश्व स्तर पर अपना परचम लहराएगा। 2 फरवरी को शहर में विदेशी मेहमानों की उपस्थिति में संरक्षण और सुंदरता पर चर्चा की जाएगी।

इंदौर के सिरपुर और यशवंत सागर तालाब को लगभग एक साल पहले रामसर साइट घोषित किया गया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने इंदौर नगर निगम और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इसके संरक्षण और यहां के वन्य जीवों को बचाने की मुहिम छेड़ रखी है। यहां की सुंदरता बढ़ाने के लिए हाल ही में कलेक्टर ने जहां एक बड़ी धनराशि दिए जाने की घोषणा की है वहीं जैब विविधता को बढ़ाने के लिए संरक्षण के कार्यों में तेजी लाई गई है। कलेक्टर इलैया राजा टी के अनुसार 2 फरवरी को सिरपुर तालाब में विश्व वेटलैंड दिवस बनाया जा रहा है, जिसकी मेजबानी इंदौर शहर करेगा।

एक सप्ताह में हटेगी जलकुंभी
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रामसर साइट सिरपुर तालाब की जलकुंभी को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी संभाल रहे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिलाष मिश्रा के अनुसार एक हफ्ते के अंदर जलकुंभी हटाने का काम खत्म कर लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत की 75 रामसर स्थलों के प्रतिनिधि भी आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आयोजन में रामसर कन्वेंशन के महासचिव मुसोंडा मुंबा भी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि एशिया में सबसे ज्यादा रामसर साइट है, जिसमें से घोषित 75 रामसर साइट में 23 भारत में विभिन्न जिलों में स्थित हैं।

करेंगे बर्ड वाचिंग
कलेक्टर के अनुसार विश्व वेटलैंड दिवस के लिए 2023 में जीवों के संरक्षण पर बात की गई थी। आयोजन की विस्तरीत सूची बनना अभी बाकी है, लेकिन आने वाले अतिथियों को सिरपुर तालाब मेंं बर्ड वॉचिंग कराई जाएगी जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार रामसर साइट को बचाने के लिए जीवों को बचाने के साथ-साथ आर्थिक और मानवीय मदद की आवश्यकता है।

Leave a Comment