मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने मुइज्जू को घेरा

माले (Male)। मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी (Maria Ahmed Didi) ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) के कई मंत्रियों और दूसरे नेताओं की भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत में सोशल मीडिया पर मालदीव गलत कारणों से चर्चा में रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के कुछ दिन बाद मालदीव के एक मंत्री और अन्य नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से उत्पन्न विवाद के संदर्भ में यह टिप्पणी आई। उन्होंने कहा कि जिस तरह की टिप्पणियां मालदीव के राजनेताओं ने की, उससे देश की गलत छवि बनी। जो ठीक नहीं हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था।

दीदी ने शनिवार को फर्स्टपोस्ट रक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, मालदीव, भारत में गलत कारणों से चर्चित हो रहा है। जिस तरह की बातें मालदीव के लिए सोशल मीडिया पर हो रही हैं, उस पर मैं कहूंगी कि हम ऐसे लोग नहीं हैं। हमें, विदेशियों का हमारे देश में आना पसंद है। हमने हमेशा पर्यटकों का स्वागत किया है। जो कुछ टिप्पणियां हालिया समय में आईं, उनको लेकर मालदीव के लोगों के लिए कोई गलत धारणा नहीं बनाई जाना चाहिए।

नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद किए गए थे कमेंट
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में लक्षद्वीप का दौरा किया था। उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी। इस पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे मालदीव और भारत के संबंधों में तनाव से जोड़ते हुए कहना शुरू किया कि पर्यटकों को अब मालदीव नहीं लक्षद्वीप जाना चाहिए और पीएम मोदी का दौरा मुइज्जू को जवाब देने की कोशिश है। लक्षद्वीप दौरे की प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें वायरल होने के बाद मालदीव के कई नेताओं के बयान सामने आए थे। इनमें भारत पर कई तरह के आरोप लगाए गए और कुथ नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और भारत में मालदीव के बायकॉट की मांग भी सोशल मीडिया पर होने लगी।

Leave a Comment