• img-fluid

    सड़क हादसे में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह की बहू की मौत, बेटे की हालत गंभीर

  • January 30, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Expressway) पर नौगांवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह (Former Union Minister Jaswant Singh) की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह (Hamir Singh) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल (Solanki Hospital of Alwar) में चल रहा है. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज बड़ौदामेव हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन उनको भी इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है. कार मानवेंद्र सिंह ही चला रहे थे और पत्नी चित्रा सिंह उनके बगल वाली सीट पर बैठी थीं. मानवेंद्र के बेटे हमीर सिंह और ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे थे.

    बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा व बेटे हमीर सिंह के साथ दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे थे. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर प्वाइंट 82.8 किमी रासगन व खुशपुरी के बीच गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. जबकि मानवेंद्र सिंह व उनके बेटे की हालत गंभीर है. दोनों को इलाज के लिए तुरंत अलवर के सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद चित्रा सिंह का शव राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जबकि मानवेंद्र सिंह उनके बेटे का इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है.


    एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच अभी की जा रही है. मौके पर जैसे ही मामले की जानकारी मिली तुरंत घायलों को इलाज के लिए अलवर लाया गया. यहां डॉक्टर ने चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य की हालत गंभीर है. गाड़ी चला रहे ड्राइवर का बड़ौदा में इलाज चल रहा है. लेकिन उनको भी अलवर शिफ्ट किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं.

    Share:

    अयोध्‍या में दिल खोलकर दान कर रहे रामभक्त, जानिए 9 दिन में कितना पैसा आया

    Tue Jan 30 , 2024
    अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Life prestige of Shri Ram Lala) के बाद आम लोगों के लिए राम मंदिर (Ram Mandir) के कपाट 23 जनवरी 2024 से खोल दिए गए थे. इसके बाद से ही राम मंदिर में राम लला के दर्शन (Darshan of Ram Lala) के लिए आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved