MP के पूर्व गृहमंत्री सीपी शेखर का निधन, इंदौर के अस्पताल में ली अंतिम सांस

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के पूर्व गृहमंत्री सीपी शेखर (Former Home Minister CP Shekhar) का शुक्रवार को इंदौर में निधन हो गया। इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल (Choithram Hospital of Indore) में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से लगातार बीमार थे। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 10 बजे निज निवास 518 खातीवाला टैंक इंदौर से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी। जानकारी के मुताबिक सीपी शेखर को चार मार्च को फेफड़ों में इन्फेक्शन के कारण चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वहां पर वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी शेखर स्व. महेश जोशी और सुरेश सेठ की तरह पहली पंक्ति के नेता रहे। वह देवास और इंदौर विधानसभा चार से विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने श्यामाचरण शुक्ला, अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के साथ लंबे समय काम किया। इसके साथ गृह मंत्री और उद्योग मंत्री जैसे कई पद संभाले। ब्राह्मण नेता होने के बाद भी वह कांग्रेस में दलितों की प्रमुख आवाज बने। कमलनाथ सरकार में भी वह लगातार सक्रिय रहे।

Leave a Comment