पूर्व PM नवाज शरीफ की 5 साल बाद पाकिस्तान में वापसी, कल लैंड करेगा विमान

इस्लामाबाद: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में चुनाव (Chunav) से ठीक पहले एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) की वापसी होने जा रही है. नवाज शनिवार को पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेंगे. पहले उनका विमान लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन अब एयरपोर्ट में बदलाव किया गया है. नवाज शरीफ पिछले चार साल से लंदन (London) में शरण लिए हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, नवाज शरीफ का विमान लाहौर के बजाय अब इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ गल्फ एयरलाइंस के फ्लाइट नंबर FZ-4525 बोइंग 738 विमान से पाकिस्तान पहुंचेंगे. सिविल एविएशन ने नवाज शरीफ के विशेष विमान को शनिवार दोपहर 12:30 बजे इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति भी दे दी है.

सूत्रों का कहना है कि नवाज शरीफ का विशेष विमान दोपहर 2:30 बजे इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रवाना होगा. इससे पहले, यह सामने आया था कि पीएमएल-एन सुप्रीमो का विमान 21 अक्टूबर को दोपहर 3:20 बजे लाहौर एयरपोर्ट पर उतरेगा और मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कुछ चुनिंदा लोगों से मिलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं. पाकिस्तान में इस बात की चर्चा है कि नवाज शरीफ जैसे ही इस्लामाबाद में कदम रखेंगे पुलिस उनको गिरफ्तार कर सकती है. इसी गिरफ्तारी को लेकर यूएई में वो कुछ चुनिंदा लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

पाकिस्तान में वापसी से पहले नवाज शरीफ को कोर्ट से भी बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी से 24 अक्टूबर तक राहत दे दी है. वहीं, पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने तोशाखाना वाहन मामले में नवाज के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया. यह वारंट करीब दो साल पहले जारी किया गया था.

Leave a Comment