पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का निधन, पिछले कई दिनों से चल रहा था इलाज

वेटिकन सिटी। पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट का शनिवार को वेटिकन सिटी में निधन हो गया। बेनेडिक्ट ने 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया। उन्होंने साल 2013 में किसी कारणवश रूप से पोप के पद को छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। हाल के दिनों में वो वेटिकन गार्डन में एक छोटे से मठ, मेटर एक्लेसिया में रहने लगे थे।

Leave a Comment