पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री (Prime Minister) एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) की तबियत खराब हो गई है, जिस कारण उसे हॉस्पिटल (Hospital) में एडमिट कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व पीएम को आज सुबह सांस की बीमारी के कारण डॉ. सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में मणिपाल में भर्ती कराया गया है। उनकी वर्तमान स्थिति स्थिर है और विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

बीजेपी के साथ है एचडी देवेगौड़ा
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले, देवेगौड़ा ने कहा था कि किसी को लोकसभा चुनाव नतीजों पर नजर रखनी चाहिए जब उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी भाजपा आगामी चुनाव एक साथ लड़ेगी। पूर्व पीएम ने कहा, “हम दोनों, जेडीएस और बीजेपी, (2024 लोकसभा) चुनाव एक साथ लड़ेंगे। हम (कर्नाटक की) सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। आप चुनाव के बाद परिणाम देखेंगे।”

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी की नई दिल्ली में गृह मंत्री शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद जेडी (एस) पिछले साल सितंबर में एनडीए में शामिल हो गई थी। दोनों पार्टियों ने कहा है कि वे कर्नाटक में आगामी आम चुनाव मिलकर लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है।

Leave a Comment