पूर्व चयनकर्ता के. श्रीकांत का सनसनीखेज बयान, भारत को टेस्ट और टी20 में बताया ‘ओवररेटेड

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पूर्व भारतीय चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Former Indian selector Krishnammachari Srikkanth)ने भारत को टेस्ट और टी20आई क्रिकेट में ‘ओवररेटेड’ (‘overrated’)बताते हुए सनसनीखेज (sensational)बयान दिया है। श्रीकांत ने का यह बयान सेंचुरियन में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के कुछ दिन बाद आया। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इस हार के साथ भारत का एक और बार अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ‘टेस्ट क्रिकेट में हम ओवररेटेड हैं। मुझे लगता है कि यह 2-3 साल का चरण था…जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, हम उत्कृष्ट थे। हमने इंग्लैंड में दबदबा बनाया, हमने दक्षिण अफ्रीका में कड़ा संघर्ष किया, हमने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की। 2-4 साल तक हमारा दौर अच्छा रहा।

हालांकि पिछले कुछ समय से इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग पर राज किया है और भारत पिछले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहा है। श्रीकांत का मानना है कि अब टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग भुलाकर आगे बढ़ने का समय आ गया है।

श्रीकांत ने कहा ‘हमें आईसीसी रैंकिंग को भूलना होगा। हम हमेशा 1-2, 1-2 नंबर पर होते हैं। यह ओवररेटेड क्रिकेटरों और उन क्रिकेटरों का मिश्रण हैं जिन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। या फिर कुछ खिलाड़ी जैसे कुलदीप (यादव) जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। यदि आप सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं, तो आपको घरेलू मैदानों पर दिग्गज बनने में सक्षम होना चाहिए। जब ऋषभ पंत फायरिंग कर रहे थे तो हमने यही किया।

वह बोले ‘लेकिन आप यह कहते रह सकते हैं कि हमने ऑस्ट्रेलिया में स्कोर किया, हमने इंग्लैंड में स्कोर किया। तुम वही गाना गा सकते हो; यदि आप पिछली उपलब्धियों पर निर्भर रहेंगे तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आपको बस यह देखना है कि आपने पिछले दो वर्षों, पिछले 18 महीनों में कैसा प्रदर्शन किया है।

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में भारत ज्यादा ओवररेटेड है। वनडे क्रिकेट, हम एक शानदार टीम हैं। वनडे में सेमीफाइनल, फाइनल में क्या होता है, यह सिर्फ एक बार का मैच है। यह भाग्य का कारक है, इन मैचों में बहुत कुछ भाग्य पर निर्भर करता है।

Leave a Comment