लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 15 नामों का ऐलान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों (Candidates) की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से तमिलनाडु के लिए 14 नामों का एलान किया गया है।

तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं मिली थी।

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान किया था। इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का सात मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Comment