France: पेरिस में ईरानी दूतावास में ग्रेनेड लेकर घुसा संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेरिस (Paris)। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में ईरानी वाणिज्य दूतावास (Iranian Consulate) में एक संदिग्ध व्यक्ति के ग्रेनेड और विस्फोटक जैकेट (Grenade and explosive vest) लेकर प्रवेश करने संबंधी सूचना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने हालांकि तत्काल कोई हथियार मिलने की पुष्टि नहीं की। पेरिस पुलिस के एक अधिकारी ने ‘प्रेस’ को बताया कि अधिकारी उस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके पास हथियार हैं या नहीं।

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति को शुक्रवार सुबह देखा गया और पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एक विशेष अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के मंसूबों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि किसी विस्फोटक की सूचना नहीं मिली है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है।

Leave a Comment