धार: गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी माने, इस्तीफा लिया वापस, बोले- मैं पार्टी के साथ

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में टिकट वितरण के बाद नाराजगी दूर करने का दौर जारी है। किसी कड़ी में पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को कांग्रेस मनाने में सफल रही। प्रेम सिंह राजूखेड़ी ने हाल ही में धरमपुरी सीट से विधानसभा टिकट नहीं मिलने पर अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (PCC President Kamal Nath) को सौंप दिया था।

कयास लगाए जा रहे थे कि गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी (Gajendra Singh Rajukhedi) बीजेपी या अन्य किसी दल के साथ जुड़कर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। लेकिन गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। धार में लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने कमलनाथ को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं।

गजेंद्र सिंह ने लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ रहकर कांग्रेस की नीति पर काम करने का फैसला किया है स्थिति पर वापस ले रहा हूं कमलनाथ जी के द्वारा मिले आश्वासन और आप से चर्चा अनुसार में फैसला परेशानी पूर्व विचार किया है आता है कांग्रेस में लेकर जन सेवा का काम करता रहूंगा यह लेटर 30 अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है।

Leave a Comment