जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल हमास (Israel Hamas War) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच गुरुवार को हमास (Hamas) ने इस्राइल (Israel) पर एक के बाद एक करके 30 रॉकेट (fires 30 massive rocket) दागे। मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक, सात अक्तूबर से अब तक हमास इस्राइल के खिलाफ 12 हजार से अधिक मिसाइलें (More than 12 thousand missiles) दाग चुका है। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई इस्राइली नागरिक हमास की कैद में हैं।
हमास के हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। एक डॉक्टर का कहना है कि उनकी टीम ने 60 साल की एक महिला का इलाज किया। दरअसल, सायरन बजने के बाद वह शेल्टर की ओर भाग रही थी, जिस वजह से वह सीढ़ियों में गिर गई और चोट आ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है। हमास के रॉकेट का एक टुकड़ा तेल अवीव के एक स्कूल पर भी गिरा। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। स्कूल का कहना है कि हमने पहले ही बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर छिपा दिया था। इस्राइली अधिकारी का कहना है कि हमास ने मध्य इस्राइल और तेल अवीव पर रॉकेट हमले किए हैं। इस्राइली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सात अक्तूबर से अब तक उन्होंने हमास के आठ हजार लड़ाकों को मार गिराया है। वहीं, हमास के आतंकियों का दावा है कि अब तक इस्राइल ने 20000 लड़ाकों को मारा है।
मिस्र में युद्ध विराम को लेकर वार्ता
गाजा पट्टी में युद्धविराम को लेकर मिस्र में गंभीर वार्ता के बावजूद बृहस्पतिवार को लड़ाई और बढ़ गई। यहां उत्तरी हिस्से में घातक इस्राइली बमबारी में हर तरफ नारंगी चमक और काला धुआं देखा गया। गाजा के दक्षिण में लाखों लोग युद्ध से बचने को शरण ले रहे हैं और उत्तर में जबालिया का संपर्क पूरी तरह कट गया है। युद्ध में गाजा का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया है, जबकि इस्राइली स्नाइपर्स यहां से भागने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर गोलीबारी कर रहे हैं। गाजा पट्टी के पूरे क्षेत्र में संचार नेटवर्क दो दिनों से बंद है। जबालिया में अल-बन्ना स्ट्रीट, नजाला पर लगातार गोलाबारी के चलते दर्जनों लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। जबकि जंग से तबाह मूलभूत ढांचे के चलते आपातकालीन टीमें या बचाव दल यहां नहीं पहुंच पाए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उत्तरी हिस्से में आखिरी अस्पताल ने भी पिछले दो दिनों से काम करना बंद कर दिया है।
हमास ओर इस्राइल अड़े
मिस्र में जारी वार्ता में हमास ने कहा कि फलस्तीनी गुटों का एकजुट रुख है कि आक्रामकता की पूर्ण समाप्ति हो, न कि कैदियों के आदान-प्रदान पर अस्थायी प्रयास हों। जबकि इस्राइल का कहना है कि वह बंधकों को मुक्त कराने तक सिर्फ अस्थायी युद्धविराम पर बात करेगा। हमास वार्ताकार हनियेह के मीडिया सलाहकार ताहेर अल-नोनो ने कहा, हम इस्राइली आक्रामकता के चलते बातचीत के बारे में नहीं सोच सकते।
सीमा पार करने वाले कमांडर की मौत
हमास ने कहा कि बृहस्पतिवार को मिस्र की राफा सीमा पर एक इस्राइली हवाई हमले में इस्राइल-नियंत्रित केरेम शालोम के गाजा पक्ष के निदेशक बासम घाबेन सहित चार लोग मारे गए। इस्राइल ने इसी सप्ताह इस शहर की सीमा खोलने की अनुमति दी थी ताकि सहायता मात्रा में वृद्धि हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved