सचिन पायलट के धुआं निकालने वाले बयान पर गहलोत कैंप ने रंधावा को सौंपी रिपोर्ट

जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) के अनशन के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों पायलट के धुंआ निकालने वाले बयान (smoke blowing statements) पर पर रिपोर्ट तैयार की गई है। गहलोत कैंप ने यह रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) को सौंप दी है।

ऐसी चर्चा है कि रंधावा पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयानों खासे नाराज बताए जा रहे हैं। गहलोत-डोटासरा और रंधावा ने दोनों नेताओं के बयानों पर चर्चा की है। कुछ बयानों के वीडियो भी दिए गए हैं।सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस ने सचिन पायलट के खेतड़ी की सभा में दिए भाषण और बयानों पर रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को दी गई है। इस रिपोर्ट में पायलट के बयानों का ब्यौरा है। फीडबैक बैठकों में गए कुछ विधायकों ने भी पायलट के बयानों वाले दस्तावेज देखने का दावा किया। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी फीडबैक बैठक के कुछ फोटो में भी दस्तावेज दिख रहे हैं।

पायलट की मौजूगदी में आलाकमान को चैलेंज
उल्लेखनीय है कि सोमवार को खेतड़ी में शहीद की प्रतिमा अनावरण के बाद हुई सभा में सचिन पायलट की मौजूदगी में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मंच से हाईकमान को खुला चैलेंज किया था। गुढ़ा ने कहा था कि अगर किसी ने मां का दूध पिया है, तो वह सचिन पायलट पर अनुशासन की कार्रवाई करके दिखाएं। छठी का दूध याद आ जाएगा। राजेंद्र गुढ़ा पर अनुशासन की कार्रवाई करनी है तो कभी कर देना, हम तो तैयार हैं। गुढ़ा ने साफ शब्दों में पार्टी हाईकमान को चैलेंज किया था।

पायलट ने इशारों में साधा था निशाना
सचिन पायलट ने खेतड़ी की सभा में सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना​ निशाना साधते हुए कहा था- मैं जब विरोध करता हूं तो ऐसा विरोध करता हूं कि धुआं निकाल देता हूं। मैंने कभी किसी के प्रति ओछी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। अपशब्द बोलना, ओछी भाषा बोलना यह न मैंने पहले किया और न आगे करने वाला हूं। मैंने करप्शसन को लेकर सात दिन पहले अनशन किया था। आज सप्ताह भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश का नौजवान साफ राजनीति चाहता है। हम जिन मुद्दों पर भाषण देकर जनता से वादे करके वोट लेकर जीते उन पर कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।

Leave a Comment