ट्रेन के सामने कूदकर युवती ने की आत्महत्या

ग्वालियर। बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार-गुरूवार की रात ट्रेन (Train) के सामने कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी (RPF and GRP) के जवान मौके पर पहुंचे व शव को रेलवे ट्रैक (railway track) से हटाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। कुछ ही देरी में युवती के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे व उन्होंने अपनी बेटी के रूप में युवती की पहचान की।


जीआरपी प्रधान आरक्षक मानपाल सिंह बघेल ने बताया कि बीती रात 11.30 बजे बिरलानगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि एक युवती ने किसी अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है। मृतक युवती का शव बिरलानगर रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक संतोष शर्मा व जीआरपी के प्रधान आरक्षक मानपाल ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। गदाईपुरा निवासी मातादीन जोशी बेटी काजल को तलाश करते हुए जब बिरलानगर स्टेशन के पास पहुंचे तो स्टेशन के डाउन ट्रैक पर लोगों की भीड़ जमा थी। मौके पर पहुंचे तो एक युवती का शव रेल ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ था, मातादीन ने शव को देख उसकी शिनाख्त अपनी बेटी काजल जोशी के रूप में की। शिनाख्त होते ही मृतका के शव को शव विच्छेदन के लिए भिजवा दिया।

मृतका के पिता ने जीआरपी को बताया कि काजल परिजनों के साथ राजीखुशी रहती थी और उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी। उसने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया, पता नहीं है। जीआरपी प्रधान आरक्ष्क मनपाल बघेल ने बताया कि मातादीन अपने परिवार के साथ यहां 15 साल से मजूदरी कर रहे हैं। 15 साल पहले वे बरौनी से ग्वालियर आए थे। फिलहाल शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment