Gold Price Review: 10 दिन में सोना इतना महंगा कैसे हो गया? शादियां नहीं, महंगाई के पीछे ये हैं वजह

नई दिल्‍ली (New Delhi)। सोने-चांदी (gold and silver)की कीमतों (prices)में पिछले 10 कारोबारी दिनों में बड़ा उछाल (big boom)देखने को मिला है। सर्राफा बाजारों (bullion markets)में 7 मार्च को सोने का हाजिर भाव 65049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह इसका ऑल टाइम हाई है। इस दौरान सोना 3041 रुपये महंगा हुआ है। दूसरी ओर पिछले 10 कारोबारी दिनों में चांदी पहले से और मजबूत हुई है। चांदी के रेट 2374 रुपये उछल चुके हैं। सोने-चांदी की कीमतों में आई इस उछाल के पीछे शादियाें का सीजन नहीं बल्कि दूसरे कारण हैं।

बीते गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 65049 रुपये पर खुलकर 64955 रुपये पर बंद हुआशुक्र, जबकि चांदी 72265 रुपये पर। 23 फरवरी को चांदी के रेट प्रति किलो 69653 रुपये थे।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।

क्यों उछल रहे सोना-चांदी: केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के पीछे कारणों को बताते हुए कहते हैं कि कॉमेक्स और एमसीएक्स पर सोने की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं। सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रत्याशित मौद्रिक नीति में बदलाव के कारण आया है। सीएफटीसी डेटा 5 मार्च तक मनी मैनेजर्स द्वारा मजबूत खरीदारी दर्शाता है।

केडिया ने बताया कि पहले से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इजराइल और हमास के बीच सैन्य संघर्ष पूरी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ा दी। दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी कर रहे हैं। खास तौर पर चीन का सेंट्रल बैंक सोने की तगड़ी खरीद कर रहा है। चीनी नागरिक भी मुद्रास्फीति और देश के अशांत शेयर बाजार और संपत्ति क्षेत्र से बचाव के लिए सोने का भंडारण कर रहे हैं। इससे सोने की कीमतों को बड़ा सपोर्ट मिला। अगर हालात ऐसे रहे तो बहुत जल्द सोना अपना पिछला इस ऑल टाइम हाई के स्तर को भी पार कर जाएगा।

Leave a Comment