गोपाल मंदिर हैरिटेज काम्प्लेक्स का आज शुभारंभ

84 दुकानों का कब्जा देंगे, 10.86 करोड़ से बनाया, कुल 221 दुकानें

इन्दौर। राजबाड़ा (Rajwada) और उसके आसपास के क्षेत्र से हटाए गए दुकानदारों को गोपाल मंदिर (gopal mandir) क्षेत्र में स्मार्ट सिटी (Smart city) द्वारा बनाए गए हैरिटेज काम्प्लेक्स में दुकानें आवंटित की गई हैं और आज इस काम्प्लेक्स का शुभारंभ होगा। 221 दुकानों वाले इस काम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस चौकी तक की व्यवस्था की गई है।

करीब पांच वर्ष पहले नगर निगम ने राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर लगी गुमटियां और कब्जे हटाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को यातायात के आवागमन के लिए बेहतर बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वर्तमान में वहां खाली हुई जमीन पर फिर से  फेरीवालों का कब्जा हो गया है। इसी बीच नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोपाल मंदिर के समीप की जमीन पर हैरिटेज काम्प्लेक्स का निर्माण 10.86 करोड़ की लागत से किया था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि राजबाड़ा परिक्षेत्र के आसपास 112 दुकानें संचालित होती थीं, जिससे इस ऐतिहासिक धरोहर को खतरा था। इसी के चलते उन्हें हटाकर लागत मूल्य पर लाटरी सिस्टम से दुकानें आवंटित की गई। आज सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीषसिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में इसका शुभारंभ होगा।

बेसमेंट में 250 दोपहिया पार्क हो सकेंगे

अधिकारियों के मुताबिक हैरिटेज काम्प्लेक्स के निर्माण के दौरान इस बात का खासा ध्यान रखा गया कि सघन क्षेत्र में पार्किंग की दिक्कत होने के चलते काम्प्लेक्स के बेसमेंट में इसके लिए स्थान रखा गया। वहां के काम्प्लेक्स में 250 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे और उनकी सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे, पुलिस चौकी और अलग-अलग सुविधाघर भी बनाए गए हैं। अब तक व्यवस्थापन के तहत 112 दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं, वहीं नीलामी की प्रक्रिया में 109 दुकानें आवंटित हो चुकी हैं।

Leave a Comment