पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे या नहीं, सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कर दिया खुलासा

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पेट्रोल-डीजल 10 रुपये तक सस्ते (cheap)हो सकते हैं’, ‘आम चुनावों से पहले आम आदमी को मिलेगी राहत, (relief)पेट्रोल-डीजल के दाम (Price)होंगे कम’, ‘सरकारी ऑयल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने पर कर रहीं विचार’। इस तरह की हेडलाइन पिछले दिनों मीडिया में खूब तैर रहे थे। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी. कृष्णकुमार ने बताया कि ईंधन उत्पादों की खुदरा कीमतों में कटौती की मीडिया रिपोर्टें अटकलबाजी हैं।

आगामी लोकसभा चुनावों के कारण ओएमसी की ओर से खुदरा ईंधन कीमतों में कटौती की उम्मीद पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ” हमारे फ्यूल प्रोडक्ट की रिटेल कीमतों में कटौती की खबरें काल्पनिक हैं। वैश्विक स्थिति अनस्टेबल है। इसलिए, मामले की संवेदनशीलता के कारण इस स्तर पर यह टिप्पणी करना मुश्किल होगा कि कीमतें कब और क्या बदली जाएंगी।

जी. कृष्णकुमार ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 82% की वृद्धि दर्ज की है। बता दें भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को सितंबर 2023 तिमाही में 8244 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था।

लाल सागर संकट पर उन्होंने कहा ,” हूती उग्रवादी 19 नवंबर, 2023 से बाब-अल-मंडब स्ट्रेट के जरिए कॉमर्शियल जहाजों पर हमले कर रहे हैं। इन हमलों ने वैश्विक सप्लाई चेन को कमजोर कर दिया है। बाब-अल-मंडब चोकपॉइंट से रोजना 7 मिलियन बैरल (एमबीपीडी) कच्चा तेल, कंडेनसेट और रिफाइंड ऑयल प्रोडक्ट गुजरते हैं। बीपी और इक्विनोर जैसे दिग्गजों समेत कई प्रमुख शिपिंग कंपनियों ने इस प्राइमरी ईस्ट-वेस्ट ट्रेड रूट से हटने का फैसला किया है। लाल सागर में हूती उग्रवादियों द्वारा शिपिंग जहाजों पर अटैक के चलते भारत में कच्चे तेल के फ्लो पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन रूट बदलकर केप ऑफ गुड होप के रास्ते माल भाड़े में वृद्धि हुई है।

क्यों पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की लगने लगी अटकलें: दरअसल सूत्रों ने संकेत दिया था कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ। इसमें वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 4917 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला है। यह ट्रेंड तीसरी तिमाही में भी देखने को मिल सकता है। इस वजह से कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने पर विचार कर सकती हैं।

Leave a Comment