कोरोना से फिर डरी सरकारें. बिहार, हरियाणा में मॉस्क जरूरी

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की बढ़ती रफ्तार के बाद राज्य सरकारें (State Govt.) सतर्क हो गई हैं। हर दिन 6 हजार से अधिक केस मिलने के बाद कुछ राज्यों ने प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिए हैं। बिहार में कल कोरोना से पहली मौत के बाद यहां अस्पतालों (Hospital) में प्रवेश के पहले मॉस्क जरूरी कर दिया है, वहीं हरियाणा सरकार ने भीड़भरे इलाकों में मॉस्क अनिवार्य कर दिया है। इसी तरह कुछ अन्य राज्यों में भी एक बार फिर मॉस्क लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं।

फिर 6 हजार से अधिक केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6125 नए केस मिले हैं, जबकि कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हुई है। लगातार दूसरे दिन 6 हजार से अधिक कोरोना केस मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं अब अस्पताल में सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 31 हजार से ज्यादा हो गई है।

Leave a Comment