शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल तीन नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने


भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल (Governor of MP) मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में (In CM Shivraj Singh Chouhan’s Cabinet) शामिल तीन नए मंत्रियों को (To Three New Ministers Included) पद की शपथ दिलाई (Administered the Oath of Office) । रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल, बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया।

शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित किया गया। नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ, चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्‍या 33 तक पहुंच गई है।

रीवा से चार बार विधायक रहे शुक्ला विंध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां 2018 में 30 में से 24 सीटों पर जीत के साथ भाजपा का दबदबा था। लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।

इस बीच, वरिष्‍ठ भाजपा नेता और बालाघाट से सात बार के विधायक बिसेन कैबिनेट पद की अपनी आकांक्षा के बारे में मुखर रहे हैं। पटेल महाकौशल क्षेत्र से आते हैं, जहां कांग्रेस ने 2018 में भाजपा की 13 सीटों की तुलना में 24 सीटें हासिल कीं।

Leave a Comment