गुरु रंधावा ने कहा- ‘मैं अगर गायक नहीं होता तो मैं कुछ भी नहीं होता’, ‘कुछ खट्टा हो जाए’

मुंबई। पंजाबी गायक (punjabi singer) गुरु रंधावा (guru randhawa) इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म (first hindi film) ‘कुछ खट्टा हो जाए’ (Kuch Khattaa Ho Jaay) आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री सई मांजरेकर के साथ काम किया है। पिछले दिनों गुरु अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी मीडिया से खुलकर से बातें करते दिखाई दिए।

गुरु रंधावा फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय की तरह मैं भी जब पर्दे पर शाहरुख खान को रोमांस करते देखता था तब मैं भी उनकी तरह ही रोमांस करना चाहता था। जब मैं सलमान खान को एक्शन करते देखता था तब मैं भी उन्हीं की तरह एक्शन करना चाहता था। मुझे सिनेमा से प्यार है। मैं भी हर हिंदुस्तानी की तरह फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं।’

गुरु रंधावा अपनी बात जारी रखते हुए बोलते हैं, ‘मुझे लगता है कि जब आपको एक्टिंग करते देखकर किसी को लगे कि आप एक्टिंग कर रहे हैं तब समझ लीजिए कि आप स्वाभाविक रूप से अभिनय नहीं कर रहे हैं। मैं जब भी इरफान खान, अक्षय कुमार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों को पर्दे पर देखता था तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है। उनकी फिल्मों ने मुझे काफी प्रेरित किया है।’

गुरु रंधावा मशहूर पंजाबी गायक हैं लेकिन उनके लिए गायक से अभिनेता बनने का यह सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। गायक ने खुद कहा, ‘मैं एक छोटे से गांव से आता हूं। मुझे गायकी के अलावा कुछ भी नहीं आता था। आप यकीन करेंगे जब मैं अपने गांव से यहां आया था तब मुझे अंग्रेजी में बात कैसे करते हैं यह भी नहीं पता था। मुझे नहीं पता था कि यहां मैं कैसे काम कर पाऊंगा, लेकिन धीरे-धीरे मैंने सब सीख लिया। अब बस इंतजार है कि जैसे लोगों ने मेरी गायकी को पसंद किया है बिल्कुल उतना ही प्यार वे मेरी इस फिल्म को भी दें।’

Leave a Comment