कोरोना वायरस की तरह ही फैलता है H3N2 वायरस, बुजुर्ग रहें सावधान, ऐसे रहें सुरक्षित

नई दिल्‍ली (New Delhi) । AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने H3N2 वायरस को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा है कि यह कोरोना वायरस (corona virus) की तरह ही फैलता है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि इसके फैलने का जरिया ड्रॉपलेट्स हैं और सावधानी के लिए बार-बार हाथ धोने और भीड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, ‘हम इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देख रहे हैं, जिसमें बुखार, गले में खराश, बदन दर्द और नाक बहना शामिल है। यह ऐसा इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो हम हर साल इस समय पर देखते हैं। लेकिन यह समय के साथ बदलता है और समय के साथ म्यूटेट होता है, जिसे हम एंटीजैनिक ड्रिफ्ट कहते हैं।’

चिंता की वजह क्यों?
उन्होंने बताया, ‘कई साल पहले H1N1 महामारी आई थी। उस वायरस का फैलता स्ट्रेन अब H3N2 बना गया और इस वजह से यह आम स्ट्रेन है। लेकिन हम वायरस के म्यूटेट होने के कारण और भी ज्यादा मामले देख रहे हैं। वायरस के खिलाफ जो हमारे पास इम्युनिटी थी, वह कम हो गई है और इसलिए ज्यादा आसानी से संक्रमित हो जाते हैं।’

कैसे फैलता है?
डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि यह बूंदों के जरिए फैलता है। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हर साल इस समय मौसम बदलने के दौरान इन्फ्लुएंजा का शिकार होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘अब जब हम मास्क नहीं लगा रहे हैं और काफी भीड़ भी हो रही है, तो इससे भी वायरस को फैलने में आसानी हो रही है। ऐसे में हमें खुद को इन्फ्लुएंजा का शिकार होने से बचाना होगा। भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना होगा। हमें बार-बार हाथ धोने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘त्योहार के समय, मैं यह कहूंगा कि लोगों को होली मनानी चाहिए, लेकिन उन्हें और खासतौर से बुजुर्गों को खास सावधान रहना चाहिए।’ उन्होंने बताया कि क्रोनिक रेस्पिरेटरी डिसीज, दिल, किडनी की परेशानी या डायलिसिस वालों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Comment