प्रदेश के 22 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम हर दिन अपना मिजाज बदल रहा है। तापमान कभी बढ़ रहा है, कभी गिर रहा है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। कल इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम (Indore, Ujjain, Bhopal, Narmadapuram) सहित कई संभागों में शाम ढलते ही हुई जोरदार बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ, वहीं विवाह समारोहों में भी हडक़ंप मचा। मौसम विभाग द्वारा अफगानिस्तान और उसके आसपास बने चक्रवर्ती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के चलते 5 मार्च तक प्रदेश के लगभग 22 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें इन्दौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, होशंगाबाद, गुना, छिंदवाड़ा, शाजापुर, शिवपुरी (Indore, Ujjain, Narmadapuram, Sagar, Vidisha, Raisen, Bhopal, Rajgarh, Ratlam, Gwalior, Dewas, Agar Malwa, Mandsaur, Neemuch, Hoshangabad, Guna, Chhindwara, Shajapur, Shivpuri.) आदि शामिल हैं।

Leave a Comment