नौकरियों में आधी हिस्सेदारी, एक लाख रुपये महीना; लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषित की ‘नारी न्याय’ गारंटी

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को ध्यान में रखते हुए योजनाओं (plans) का ऐलान करना शुरू कर दिया है. महिलाओं (Women) को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ गारंटी (Nyay Nari Gurantee) का ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (13 मार्च) को ‘नारी न्याय’ गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार (Goverment)  बनती है तो महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में आधा हक दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 5 घोषणाएं की गई हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि नारी न्याय गारंटी के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी 5 घोषणाएं कर रही है. इसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी-पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री और सावित्री बाई फुले हॉस्टल शामिल हैं. खरगे ने कहा कि इसके पहले हमने भागीदारी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय घोषित किए हैं. ये कहने की जरूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते. हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है.

1926 से वादे पूरे करने का रिकॉर्ड: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी-आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि वादे पूरे करने का हमारा 1926 से लेकर अब तक का रिकॉर्ड है. जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था, तब से हम घोषणापत्र बना रहे हैं और उन्हें पूरा कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपना आशार्वीद देने की भी अपील की. खरगे ने कहा, ‘आप सब अपना आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को देते रहिए और लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में हमारा हाथ मजबूत करिए.’

क्या हैं 5 घोषणाओं की खासियत?
कांग्रेस पार्टी की तरफ से महिलाओं को ध्यान में रखते हुए जिन पांच घोषणाओं का ऐलान किया है. उसमें आर्थिक मदद से लेकर तक नौकरियों तक का वादा किया गया है. आइए जानते हैं कि हर एक योजना के तहत महिलाओं से क्या-क्या वादा किया गया है.

  • महालक्ष्मी गारंटी: इसके तहत सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का वादा किया गया है.
  • आधी आबादी-पूरा हक: इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी के लिए जितनी भी नई नियुक्तियां होंगी, उनमें आधा हक महिलाओं को दिया जाएगा.
  • शक्ति का सम्मान: कांग्रेस की इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिडडे मील वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा.
  • अधिकार मैत्री: कांग्रेस इसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हकों के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक कानूनी सहायक की नियुक्ति करेगी.
  • सावित्री बाई फुले हॉस्टल: कांग्रेस ने कहा है कि भारत सरकार देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं का हॉस्टल बनाया जाएगा. पूरे देश में इन हॉस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार देश की आधी आबादी को साधा जा रहा है. अभी तक जितनी भी योजनाओं की घोषणा की जा रही है, उसमें महिलाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक अलग न्याय यात्रा शुरू होने की भी जानकारी सामने आई थी.

Leave a Comment