इन्दौर। सूद में दबे एक हम्माल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सूदखोर उससे रुपया वसूलने के बाद भी उस पर दबाव बना रहे थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
बीके सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) निवासी 39 साल के प्रमोद पिता रामचंद्र को जहरीला पदार्थ थाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसके परिजन का कहना है कि वह अनाज मंडी में हम्माली करता था। मंडी से जहरीला पदार्थ खाकर वह घर आया था। परिजनों का कहना है कि उन्हें इतना पता है कि मंडी में ही आने जाने वाले विनोद से उसने 20 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे, इसकी एवज में उसने 42 हजार वसूले। एक शख्स जिसे वह पूरी तरह तो नहीं जानते, लेकिन उसकी पहचान पूजा के पापा के रूप में थी उससे 5 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे और उसने भी 25 हजार वसूलने के बाद 5 हजार के लिए तगादा लगाया था। परिजन का कहना है कि अनाज मंडी के योगेश ट्रेडिंग में वह हम्माली करता था। वहां के सेठ और मुनीम से भी उसकी खटपट हो गई थी। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही परिजन के बयान के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
कंसलटेंसी का काम करने वाले की संदिग्ध मौत
रतलाम का रहने वाला एक शख्स इंदौर में कंसलटेंसी में काम करता था, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 39 साल के विजय निवासी शिवशक्ति नगर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। बताया जा रहा है कि वह पीथमपुर में कंसलटेंसी कंपनी में नौकरी करता था। कल रात को उसने मैगी-कड़ी और थुली खाई थी, उसके तबीयत बिगड़ी और उल्टियां होने लगी, इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
महिला की जहर खाने से मौत
एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि निरंजनपुर की रहने वाली 41 साल की एक महिला ने जहर खा लिया था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कही उसने गफलत में यह कदम तो नहीं उठाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved