Disney+Hotstar पर देखने नहीं मिलेगा एचबीओ कंटेंट

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत में Disney+ Hotstar के ग्राहक 31 मार्च के बाद प्लेटफॉर्म (Platform) पर HBO कंटेंट नहीं देख पाएंगे। यह खबर डिज्नी के CEO बॉब इगर द्वारा कंपनी लागत में कटौती करने के दिए गए बयान के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है।

आपको बता दें कि ओटीटी की दुनिया दिन-ब-दिन बड़ी और पहले से भी ज्यादा रंगीन होती जा रही है। इसी दुनिया में कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए देश के साथ ही विदेशी कंटेंट भी लाते हैं। इन्हीं में से एक डिज्नी+ हॉटस्टार को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे इस पर ‘एचबीओ’ का कंटेंट देखने वाले सभी दर्शकों को झटका लगने वाला है।


दरअसल, हॉटस्टार ने एक ट्वीट किया है, जिसे पढ़कर सभी सब्सक्राइबर्स के बीच हाहाकार मच गया है। डिज्नी+हॉटस्टार ने ट्वीट कर अपने सब्सक्राइबर्स को जानकारी दी है कि, ‘अब 31 मार्च के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एचबीओ का कोई भी कंटेंट उस पर देखने को नहीं मिलेगा।’ इस ट्वीट को पढ़कर प्लेटफॉर्म के सभी सब्सक्राइबर्स नाराज हो गए हैं और कंपनी ने अपने पैसे वापस मांग रहे हैं।

सब्सक्राइबर्स हुए गुस्सा
प्लेटफॉर्म द्वारा किया गया ट्वीट देख सभी दर्शकों का दिमाग खराब हो गया है। ऐसा लग रहा है कि डिज्नी + हॉटस्टार एचबीओ के साथ बातचीत करने में फेल हो गया है, जिसका मतलब साफ है कि अब भारत में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसे एचबीओ क्लासिक्स को स्ट्रीम नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में सभी का गुस्सा होना जायज भी लगता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मेरा सब्सक्रिप्शन पिछले महीने रीन्यू हुआ है। मैं रिफंड प्रोसेस के तौर पर अपना पैसा वापस मांगता हूं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब समय आ गया है कि आप अपना सब्सक्रिप्शन प्राइज घटा लें।’

Leave a Comment