पुलिस लाईन में डॉक्टर्स डे पर 200 पुलिसकर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

उज्जैन। स्वास्थ्य शिविर एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला पुलिस बल उज्जैन एवं दीप ज्योति वेलफेयर सोसायटी द्वारा गत दिवस पुलिस लाईन में डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संस्था डायरेक्टर योगेश कर्णावत एवं संस्था सदस्यों द्वारा डॉक्टर्स डे पर डॉ. अनुराधा दुबे हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. सी.ए.अनुभव प्रधान के सम्मान के साथ ही पुलिसकर्मियों का नेत्र, शुगर, बी.पी एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण एसएसजी आई हॉस्पिटल के माध्यम से जिला बल एवं होमगार्ड पुलिस के लिए शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय संतोष कॉल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एच.एन बाथम,रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह, सूबेदार सौरभ शुक्ला, सपना परमार, उर्मिला चौहान के साथ राहुल मोदी और जी हॉस्पिटल की ओर से डॉ रतन बैरागी के साथ टीम उपस्थित बल का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण किया। उक्त शिविर का आयोजन मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और व्यस्त दिनचर्या में वे अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं दे पाते ऐसे में कोई छोटी बीमारी भी समय पर ध्यान न देने की वजह से विक्राल रूप ले लेती है जिस पर से उक्त शिविर के दौरान लगभग 150-200 पुलिसकर्मियों का परीक्षण किया गया एवं स्वास्थ विशेषज्ञों से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह भी दी गई।

Leave a Comment