Heeramandi: भंसाली की सीरीज से नाराज शीजान खान रिएक्शन, बोले- उर्दू के साथ इतनी…

नई दिल्‍ली(New Delhi) । संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)के निर्देशन में बनी वेब सीरीज (web series)’हीरामंडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज (release)कर दी गई है। अनाउंसमेंट (announcement)के वक्त से ही यह सीरीच सुर्खियों में बनी हुई है और अब रिलीज के बाद लोगों ने इसके बारे में अपने रिव्यू और रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। टीवी एक्टर शीज़ान खान ने भी सीरीज को लेकर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर लिखा है। जोधा अकबर और चांद चलने लगा जैसे शोज का हिस्सा रह चुके शीज़ान मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेष और शरमीन सहगल की उर्दू ने डिसअपॉइंटेड नजर आए।

‘हीरामंडी’ में उर्दू नहीं बोल पाया

शीज़ान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है कि संजय लीला भंसाली ने उर्दू भाषा के साथ बड़ा अन्याय किया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि सीरीज में एक फरीदा जलाल के अलावा किसी ने भी ठीक उर्दू नहीं बोली है। शीज़ान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “फरीदा जलाल जी के अलावा और कोई भी संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में उर्दू नहीं बोल पाया है। किसी का नुकता, ख़ा, क़फ अपनी जगह पर नहीं है। क्यों भाई क्यों? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी। निराश हूं।”

क्या है ‘हीरामंडी’ की कहानी?

टॉप 6 एक्ट्रेसेज के अलावा हीरामंडी में फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरीदा खान और अध्ययन सुमन ने भी अहम किरदार निभाए हैं। वेब सीरीज का फोकस 1940 की उस कहानी पर है जब तवायफों ने आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया था। ब्रिटिश राज में किस तरह नवाबों के बीच तवायफों का अलग रसूक था इसे सीरीज में काफी अच्छी तरह दिखाया गया है। फिल्म का म्यूजिक और कहानी दोनों की तारीफ हो रही है। सीरीज को IMDb पर 10 में से 5.8 रेटिंग मिली है।

Leave a Comment