हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2081’ आज से शुरू, इन राशियों को होगा अधिक लाभ

नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंदू नववर्ष (hindu new year) ‘विक्रम संवत 2081’ आज से शुरू हो चुका है. हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (Chaitra Shukla Pratipada) से हिंदू नववर्ष आरंभ होता है. ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र शुरू करती है तब हिंदू नववर्ष आता है. इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि यह हिंदू नववर्ष कितना खास है और इसमें किन राशियों को अधिक लाभ होगा.

हिंदू नववर्ष का महत्व
हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है. इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है. इसका आरंभ विक्रमादित्य ने दिया था. इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. इस समय से ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन भी आरंभ होता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इसी पवित्र मास की नवमी तिथि को प्रभु राम का भी जन्म हुआ था. इसलिए चैत्र का महीना परमफलदायी माना गया है. इसके साथ चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो जाते हैं.

हिंदू नववर्ष का राज कौन है?
हिंदू नववर्ष में हर साल एक ग्रह को राजा निर्धारित किया जाता है. यह राजा हिंदू नववर्ष के वार से तय होता है. यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जो वार पड़ता है, उसे ही वर्ष का राजा माना जाता है. इस नए संवत्सर 2081 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, इसलिए मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा. जबकि शनि देव इसके मंत्री होंगे.

हिंदू नववर्ष किन राशियों के लिए शुभ?
ज्योतिषविदों का कहना है कि यह हिंदू नववर्ष तीन राशियों के लिए मंगलकारी सिद्ध हो सकता है. ‘विक्रम संवत 2081’ वृषभ, मिथुन और धनु राशि वालों को पूरे साल शुभ परिणाम दे सकता है.

वृषभ- हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2081’ पर सूर्य ग्रहण का संयोग करियर में उन्नति के योग बनाएगा. आपको अच्‍छी नौकरी मिल सकती है. आय में वृद्धि हो सकती है. यह दुर्लभ संयोग व्‍यापारी जातकों को भी अच्छा मुनाफा कराएगा. भौतिक सुख और सुविधाएं बढ़ेंगी. वाहन, दुकान या मकान की खरीदारी करने के योग बनेंगे.

मिथुन- इस वर्ष मिथुन राशि के जातकों की भी आय बढ़ सकती है. किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. खर्चों के बावजूद बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा. मिथुन राशि वालों के घर-परिवार में खुशहाली आएगी. बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध बेहतर होते जाएंगे.

धनु- नए वर्ष में आपकी आर्थिक उन्नति होगी. आपको धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. आय के स्रोतों से पर्याप्‍त धन प्राप्त होगा. साथ ही, लंबे समय से चली आ रही कोई बड़ी समस्या दूर होगी. तनाव, चिंता से मुक्त रहेंगे. आत्मविश्वास बढ़ने से रुके हुए कार्यों में तेजी आने लगेगी.

हिंदू नववर्ष के उपाय
हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाएं. अपने इष्ट देव या देवी की विधिवत आराधना करें. हाथ में गंध, अक्षत, पुष्प और जल लेकर नवसंवत की पूजा करें. नवसंवत के दिन नीम के कोमल पत्तियों और ऋतुकाल के पुष्पों का चूर्ण बनाएं. इस दिन घर में सात्विक और खुशहाल माहौल बनाकर रखें.

Leave a Comment