हिंदू राष्ट्र से हमारा कल्याण नहीं होगा, हमें रामराज्य की आवश्यकता : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

भोपाल: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati) ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) से हमारा कल्याण नहीं होगा हमें रामराज्य (Ramrajya) की आवश्यकता है. शंकराचार्य दो दिन के प्रवास पर गुरुवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे. वहां उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. इस दौरान इन देश में हो रही हिंदू राष्ट्र की चर्चा के सवाल पर उन्होंने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र से लोगों का हो रहा मोहभंग ही हिंदू राष्ट्र के मांग की प्रमुख वजह हो सकती है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने से हिंदुओं की गोलबंदी होगी. शंकराचार्य छिंदवाड़ा में बड़ी माता मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे हैं. छिंदवाड़ा में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जोरदार स्वागत किया गया.

दरअसल इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं.वो मध्य प्रदेश और उसके बाहर जगह-जगह जाकर भगवत कथा कह रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उनकी कथा सुनने वालों और उसके आयोजकों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के समर्थक शामिल रहते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अलावा भी कई और कथावाचक हैं, जो हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं.

Leave a Comment