भारत को जिम्‍मेदार ठहराता है…कनाडा कभी सबूत नहीं देता; निज्जर मर्डर केस में जयशंकर ने खूब सुनाया

नई दिल्‍ली(New Delhi) । पिछले कई दिनों से भारत और कनाडा (India and Canada)के बीच संबंध ठी‍क नहीं है । खालिस्तानी(Khalistani) आतंकी हरदीप सिंह निज्जर(Terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या (the killing)को लेकर कनाडा (Canada)लगातार भारत पर आरोप लगाता रहा है। हाल ही में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फिर ऐसे बयान तेज हो गए हैं। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि कनाडा कभी भी कोई सबूत नहीं देता है बल्कि अपने यहां होने वाले अपराधों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है।

उन्होंने कहा, “मैंने अभी आने से पहले देखा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे स्पष्ट रूप से किसी प्रकार की गिरोह पृष्ठभूमि वाले भारतीय हैं। हम पुलिस द्वारा हमें उनके बारे में और अधिक जानकारी देने का इंतजार करेंगे। आम तौर पर यदि आपके पास कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है तो आप सबूत पेश करते हैं।”

उन्होंने कहा, “कनाडा ने हमें कभी भी कुछ भी नहीं दिया है जिसमें भारत सरकार के शामिल होने की बात साबित होती है। हमने कनाडाई सरकार बार-बार कहा है, यदि आपके पास कुछ है तो कृपया हमें दें।”

ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे जयशंकर ने कनाडा द्वारा अपराधियों को अपनी सीमाओं के भीतर काम करने की कथित अनुमति देने, उन्हें वीजा और राजनीतिक स्थान प्रदान करने पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसे मामलों में अधिक जानकारी और सबूत की आवश्यकता पर जोर दिया। जयशंकर ने दावा किया कि भारत ने 25 खालिस्तानी कार्यकर्ताओं का विवरण साझा किया है और उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है, लेकिन कनाडा ने कोई जवाब नहीं दिया है।

जयशंकर ने आगे कहा कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह ज्यादातर वहां की आंतरिक राजनीति के कारण है और इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। जयशंकर ने यह बात इस प्रश्न के उत्तर में कही कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की आलोचना क्यों कर रहे हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि ‘‘विकसित भारत’’ बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के वास्ते देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह मजबूत और सक्रिय नेता की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर भारत की छवि अब पहले की तुलना में बहुत बेहतर है। कनाडा एक अपवाद है। आपने देखा है कि विभिन्न देशों के नेतृत्व, भारत और उसके प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों का एक वर्ग कनाडा के लोकतंत्र का इस्तेमाल कर रहा है, लॉबी बना रहा है और एक वोट बैंक बन गया है।

Leave a Comment