गृह मंत्रालय ने J&K के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर पांच साल के लिए बढ़ाया प्रतिबंध

जम्मू (Jammu)। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अगले पांच वर्षों के लिए जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए इसकी पुष्टि की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा है ‘आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार ने जमात-ए-इस्लाम पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा दिया है’।

साथ ही कहा है कि संगठन को राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपनी गतिविधियां जारी रखते हुए पाया गया है। संगठन को पहली बार 28 फरवरी 2019 को गैरकानूनी घोषित किया गया था।

Leave a Comment