गृह मंत्रालय ने दी संसद में हुए सुरक्षा चूक मामले की जांच के आदेश

नई दिल्ली (New Delhi)। केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने बुधवार को लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक मामले (security lapse in Lok Sabha) पर जांच का आदेश (Order for investigation) दिया है।

गृह मंत्रालय ने आज देर रात एक्स पर लिखा कि लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करेगी, खामियों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी। समिति जल्द से जल्द संसद में सुरक्षा में सुधार के सुझावों सहित सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। युवक अपने जूते में कुछ स्प्रे छिपाकर लाए थे। जिसे उन्होंने सदन में स्प्रे कर दिया और सदन में पीला धुआं फैल गया था।

Leave a Comment