दिवाली से पहले आएगी होंडा की नई कार, टिगोर और डिजायर को देगी टक्कर

डेस्क: रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा अपनी पॉपुलर कार अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल लाने वाली है. नई सिडैन को इस साल यानी 2024 में देश में लॉन्च किया जा सकता है. अमेज का सेकेंड जनरेशन मॉडल साल 2018 में लॉन्च किया गया था, माना जा रहा है कि होंडा इस नई कार को दिवाली के आसपास लॉन्च करेगी. जाहिर है कंपनी के पोर्टफोलियो में कारों की कमी के साथ अमेज का नया अपडेटेड मॉडल होंडा की सेल बढ़ाने में मदद कर सकता है.

नई होंडा अमेज को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसपर सिटी और एलिवेट को बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म के हिसाब से ही नई अमेज को मॉडिफाई किया जाएगा. कार का व्हीलबेस होंडा सिटी (2600mm) से कम हो सकता है. अमेज के फिलहाल बिकने वाले मॉडल का व्हीलबेस 2470mm है, यानी ये होंडा सिटी से 130mm कम है. नई अमेज भी इसी व्हीलबेस के साथ आएगी.

नई होंडा अमेज का डिजाइन: डिजाइन की बात करें तो नए जनरेशन की होंडा अमेज स्टाइलिश लुक में आएगी. इसका स्टाइल काफी हद तक होंडा की दूसरी लेटेस्ट कारों जैसा होगा. ये भी माना जा रहा है कि नई अमेज को मौजूदा जनरेशन की Honda Accord सिडैन की तरह स्टाइल किया जा सकता है.

नई होंडा अमेज के फीचर्स: New Amaze का लेआउट और फीचर्स होंडा एलिवेट से मेल खा सकते हैं. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए जा सकते हैं. कार के काफी सारे इंटीरियर पार्ट्स नई होंडा सिटी और एलिवेट जैसे होंगे.

नई होंडा अमेज की सेफ्टी: कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि नई होंडा अमेज में होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी का पैकेज मिलेगा. इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज वार्निंग, एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है.

नई होंडा अमेज का इंजन: तीसरी जनरेशन की अमेज में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है. ये सेटअप 90bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है.

Leave a Comment