थाना प्रभारियों पर फर्जी मामले दर्ज करने दबाव बना रहे माननीय

  • कार्यक्रमों में नेताओं के आसपास मंडराते हैं गुंडे-बदमाश
  • विकास यात्राओं के दौरान विधायक की जमकर फजीहत
  • चुनावी रंजिश भुनाने रच रहे षड्यंत्र

विजय सिंह जाट, गुना। जिले की पुलिस आजकल नेता नगरी के फोन कॉल से काफी हैरान परेशान नजर आ रही है थाना प्रभारियों पर फर्जी मामले दर्ज करने के अलावा नामचीन गुंडे बदमाशों को अभयदान देने के लिए काफी दबाव बनाया जा रहा है चुनावी रंजिश भुनाने नेता अपने विरोधियों पर पुलिस प्रकरण बनवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं साथ ही पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में नामचीन गुंडे बदमाश नेताओं के इर्द-गिर्द मंडराते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के निर्देश पर निकाली जा रही विकास यात्रा में गुना विधायक की अनेकों बार जमकर फजीहत भी हो चुकी है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कुछ थानों के प्रभारियों को बदलने जिले के माननीय वरिष्ठ अफसरों तक गुहार भी लगा चुके हैं।

थाना प्रभारियों पर बढ़ता माननीयों का दबाव।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जिले भर में थाना प्रभारियों पर राजनेताओं का दबाव आएदिन बना रहता है नेताओं के फोन कॉल से अनेकों थाना प्रभारी बेहद दुखी हो चुके हैं। सही को गलत और गलत को सही साबित करने के लिए पुलिस के अफसरों पर नेता आए दिन प्रेशर बना रहे हैं अपनों को बचाने और विरोधियों को फंसाने के लिए पुलिस के आला अफसरों तक नेताओं के द्वारा जोर लगाया जाता है। हालांकि जिले की पुलिस अपनी विवेक बुद्धि से कार्य कर रही है ऐसे में नेताओं का हुकुम ना मानने वाले प्रभारियों पर तबादले की गाज गिराने की साजिश, षड्यंत्र भी रचे जा रहे हैं।

कार्यक्रमों में गुंडे बदमाशों का जमघट, नेता कर रहे आवभगत
पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा निजी समारोह के दौरान भी नेताओं के इर्द-गिर्द जिला सहित आसपास के दीगर जिलों के गुंडे बदमाश भी मंडराते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं जिनकी हमारे माननीय जमकर आवभगत भी करते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि नामचीन गुंडों को नेताओं का पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मी उन पर हाथ डालने से भी कतराते हैं नेताओं की छत्रछाया में पल रहे ऐसे बदमाश जमकर काले कारनामे कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक पकड़ के चलते ऐसे गुंडे बदमाशों पर पुलिस ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है।

विकास यात्रा के दौरान विधायक की जमकर किरकिरी
प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है ऐसे में आम जनता का गुस्सा भी जमकर फूट रहा है जहां गुना शहर में ही विधायक को विकास यात्रा के दौरान भाषण देने से रोक दिया गया था वहीं विधानसभा अंतर्गत आने वाले सेमरी व जैताडोंगर गांव में विधायक को सहरिया-आदिवासी समुदाय के लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई, हालांकि विधायक आम जनता को उचित जवाब नहीं दे पाए सहरिया आदिवासी परिवार कुटीर पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित थे जिनका वह विरोध कर रहे थे।

… क्या टिकट कटने की चिंता में बोखला रहे विधायक
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुना विधानसभा से इस बार भाजपा पार्टी टिकट बदलने की तैयारी कर रही है, बताया यह भी जाता है कि एक सिंधिया समर्थक नेता को टिकट मिलने की हरी झंडी भी मिल चुकी है जिसके बाद उक्त नेता के द्वारा तैयारियां भी जोर शोर से शुरू कर दी गई है ऐसे में अपने टिकट कटने की भनक माननीय को भी लग चुकी है जिसकी वजह से अब उनमें घबराहट की स्थिति भी देखी जा रही है। बताया यह भी जाता है कि अल्प समय में ही विधायक अपने विरोधियों को धूल चटाने के लिए पुलिस का सहारा लेकर उन पर मामले पंजीबद्ध कराने की फिराक में है।

Leave a Comment