कितने डिब्बे पटरी से उतरे, कैसे भिड़ गई दूसरी ट्रेन? ओडिशा हादसे पर रेलवे ने दी पूरी डिटेल

भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार की शाम को भीषण रेल हादसा हो गया। कोलकाता के निकट शालीमार से चलकर चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर के बहंगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन पटरी से उतरी तो उसके 10 से 12 डिब्बे दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। इस बीच दूसरे ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Yesvantpur Superfast Express) भी उससे टकरा गई। इस हादसे में यशवंतपुर एक्सप्रेस के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस पूरे हादसे में कुल 50 से ज्यादा लोगों के मरने की अब तक खबर आ चुकी है। इसके अलावा 350 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

रेलवे ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेन संख्या 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और ट्रेन नंबर 12864 यशवंत एक्सप्रेस शाम को 6:55 बजे बहंगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अफसर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। खड़गपुर, बालासोर और संतरागाछी (Kharagpur, Balasore and Santragachi) से अफसर और बचाव दल की टीमें पहुंची हैं। रेलवे का कहना है कि तेजी से बचाव अभियान चल रहा है। मौके पर एनडीआरएफ, मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं।

हादसे में घायल लोगों को बालासोर, खांटापारा, सोरो और गोपालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए आगे भी ले जाने की तैयारी है। इसके अलावा रेलवे ने हावड़ा, शालीमार, खड़गपुर, सांतरागाछी और बालासोर में हेल्पडेस्क शुरू की गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) समेत सभी बड़े नेताओं ने हादसे पर शोक जताया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल के लिए रवाना होने की बात कही है। इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी सुबह पहुंच रहे हैं। फिलहाल वह कंट्रोल रूम में बैठे हैं और हादसे से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।

कितने डिब्बे पटरी से उतरे, कैसे बड़ा हो गया हादसा
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शाम 7 बजे से ठीक पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। उसके डिब्बे बगल के ट्रैक में जा गिरे। यहीं से कुछ देर बाद दूसरी ट्रेन यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरी तो वह भी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई। इसके बाद यशवंतपुर एक्सप्रेस के भी कई डिब्बे ट्रैक से नीचे जा गिरे। इस तरह यह हादसा बड़ा होता चला गया। बता दें कि कोरोना मंडल एक्सप्रेस कोलकाता के पास शालीमार से रवाना होकर चेन्नै के लिए जाती है। इसके अलावा यशवंतपुर सुपरफास्ट ट्रेन हावड़ा से बेंगलुरु के बीच चलती है।

50 एंबुलेंस तैनात, एनडीआरएफ जुटी; मुआवजे का ऐलान
फिलहाल 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर तैनात हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। एयरफोर्स को भी मदद के लिए बुलाया गया है। रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी।

Leave a Comment