सता रही उमस, चार दिन बाद फिर बारिश के आसार

भोपाल। राजधानी में कल शाम जोरदार बारिश के बाद भी वातावरण में नमी बरकरार रहने से उमस बेचैन करने लगी है। मौसम विज्ञानियों ने 20 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की बात कही है। इससे चार दिन बाद फिर बरसात का दौर शुरू होने की उम्मीद है। इसके पहले दिन में तापमान बढऩे पर शहर में शाम के समय कुछ बौछारें पड़ सकती हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक तापमान बढ़ा हुआ रहने से शहर में शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पडऩे की संभावना अभी बनी रहेगी। 20 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनेगा। हिमालय की तराई में पहुंच गई मानसून द्रोणिका के फिर वापस लौटने की संभावना है। इस वजह से 21-22 सितंबर को बारिश का एक और दौर फिर शुरू होने के आसार हैं।

Leave a Comment