मैं मरियम नवाज शरीफ… पाकिस्तान में कैसे शपथ लेते हैं मुख्यमंत्री?

लाहौर: पाकिस्तान को लंबे इंतेजार के बाद नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है. प्रधानमंत्री की शपथ से पहले ही पाकिस्तान के प्रांतों में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाने लगी है. नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान के प्रांत पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने 371 सदस्यीयों वाली पंजाब विधानसभा में 220 वोट हासिल किए हैं. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समर्थित विपक्षी दल सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल ने चुनाव का बहिष्कार किया था.

पाकिस्तान और भारत में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के शपथ लेने के तरीकों की बात की जाए तो जहां भारत में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री विधि द्वारा स्थापित संविधान की शपथ लेते हैं, वहीं पाकिस्तान के मंत्रियों की शपथ में धर्म का बड़ा रोल रहता है. पाकिस्तान में शपथ लेते समय मुख्यमंत्री कुरान, अल्लाह और पैगंबर मोहम्मद का जिक्र करते हैं.

कुरान से होती है शपथ की शुरुआत
पाकिस्तान में शपथ लेने का कार्यक्रम शुरू होने से पहले सदन में कुरान की आयत पढ़ी जाती है. फिर मंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है, शपथ लेते वक्त कई बार इस्लाम का जिक्र आता है. यहां मुख्यमंत्री संविधान की किताब की कसम की जगह धर्म से जुड़ी कसम लेते हैं. लेकिन भारत में शपथ लेते वक्त किसी भी धर्म विशेष की कसम नहीं खाई जाती है.

पूर्व पीएम नवाब शरीफ की बेटी मरियम नवाज को शपथ पंजाब के गवर्नर बलीग-उर-रहमान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, शपथ लेने के बाद मरियम पंजाब प्रांत की पहली महिला CM बन गई हैं.

कौन हैं मरियम नवाज?
नवाज परिवार से पंजाब का मुख्यमंत्री बनने वाली मरियम चौथी सदस्य हैं. इससे पहले उनके पिता, उनके चाचा शहबाज शरीफ और शहबाज के बेटे हमजा इस पद पर रह चुके हैं. मरियम का जन्म 1973 में हुआ था और वह अपने सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. अपने पिता नवाज शरीफ के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वह राजनीति में शामिल हुई थीं. फिलहाल वह परिवार की सबसे भरोसेमंद राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में उभरी हैं. 2017 में नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद मरियम राजनीति में ज्यादा एक्टिव हुई हैं और पार्टी के लिए लगातार काम कर रही हैं.

Leave a Comment