MP के इस जिले में बढ़े आई फ्लू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कंजेक्टिवाइटिस के मरीज (patients with conjunctivitis) तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी (OPD of District Hospital) में रोजाना 25 मरीज नेत्र रोग के आ रहे हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर एम के सोनिया (Dr M K Sonia) ने बताया कि जिला अस्पताल में 50 पेशेंट की ओपीडी है । इनमें से 25 पेशेंट बच्चे और युवा आई फ्लू से संक्रमित आ रहे है। दिन-ब-दिन इस रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। खासकर बच्चे इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

परिवार में एक व्यक्ति के संक्रमित होने से लगभग पूरा परिवार इसकी चपेट में आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से एडवाइजरी जारी की है। दरअसल सीमावर्ती जिले नागपुर में आई फ्लू फैला हुआ है, जिसके कारण पांढुर्ना ब्लॉक में भी इस रोग के मरीज देखे जा रहे हैं, जिसके चलते यहां 50 से 70 मरीज एक दिन में अस्पताल पहुंच रहे हैं।

आंखों को छूने से पहले हाथ धो लें। संक्रमित का टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप का इस्तेमाल न करें। संक्रमित व्यक्ति से आई टू आई कांटेक्ट से बचें। बाहर से आने के बाद आंखों को साफ पानी से धोएं। आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें। आंखों से निकलने वाले द्रव को गीले कपड़े से कई बार साफ करें। आंखों में लालीमा होने पर नेत्र चिकित्सक से इलाज कराएं। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी ड्रॉप को आंख में न डालें।

Leave a Comment