‘मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं मगर…’ हत्या से पहले कातिल मां सूचना सेठ ने टिश्यू पेपर पर लिखा था नोट

नई दिल्ली: गोवा में 4 साल के बच्चे की कथित तौर पर हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है. आरोपी सूचना सेठ के बैग से एक नोट बरामद हुआ है. इसमें उसने लिखा कि वह अपने बच्चे से बहुत प्यार करती है. यह नोट टिश्यू पेपर पर आईलाइनर से लिखा गया है. जिस बैग में उसने अपने बेटे का शव छिपा रखा था उसी बैग में उसने ये नोट रखा हुआ था. पुलिस ने इस नोट को बरामद कर लिया है और इसे अहम सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करने की तैयारी हो रही है.

‘बेटे को उसके पिता से मिलते नहीं देख सकती’
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह नोट बेटे की हत्या के मकसद की ओर इशारा करता है. इस नोट को उसने जल्दबाजी में आईलाइनर से लिखा था. इसमें सूचना सेठ ने लिखा है, “अदालत और मेरे पति मुझ पर मेरे बेटे की कस्टडी देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती. मेरा पूर्व पति हिंसक है. वह बेटे को बुरे संस्कार सिखाता था. मैं बेहद गिल्ट में और निराश हूं. मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं मगर मैं उसे उसके पिता से मिलते नहीं देखना चाहती.”

अभी भी बेटे की हत्या की बात नहीं कर रही कबूल
पुलिस के मुताबिक फिलहाल सूचना सेठ ने कथित तौर पर नोट लिखने की बात कबूल कर ली है, मगर वह इस बात पर कायम है कि उसने अपने बेटे की हत्या नहीं की है. पुलिस की मानें तो बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ और डेटा साइंटिस्ट सूचना सेठ ने अपने पति वेंकट रमन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के की वजह से कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या करने का संदेह है. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस सूचना सेठ को शुक्रवार (12 जनवरी) को क्राइम लोकेशन पर ले गई. पुलिस ने इस मामले में क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की. जिस कटार के जरिए सूचना ने अपनी कलाई काटी थी, वह भी बरामद कर ली गई.

Leave a Comment