ICC World Cup-2023 : उर्वशी रौतेला ने कहा था, भारत विश्व कप जीतेगा

मुंबई (Mumbai)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 (ICC World Cup-2023 ) का फाइनल शुरू हो गया है। इस महामुकाबले में भारत को चीयर करने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अहमदाबाद पहुंची। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह फाइनल मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं, हालांकि भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
क्ट्रेस उर्वशी रौतेल ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि भारत विश्व कप जीतेगा। उर्वशी से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पूरी टीम मेरी पसंदीदा है।”

उर्वशी के अलावा मनोरंजन जगत की कई हस्तियां आज इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मिथिला पालकर जैसी कई हस्तियां अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंची हैं, किन्‍तु भारत ICC World Cup-2023 हार गया।

Leave a Comment